Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने एक्टर और टीवीके चीफ विजय से की पूछताछ

नई दिल्ली: तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ घटना की जांच के लिए सीबीआई मुख्यालय में सोमवार को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के चीफ और अभिनेता विजय करूर से पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में पार्टी के कई पदाधिकारियों से पहले ही बयान दर्ज किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, विजय से पूछताछ के दौरान उनके जवाबों का विश्लेषण करने के बाद ही सीबीआई इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने का निर्णय करेगी। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद यह मामला पहले एसआईटी के पास था, जिसे अब सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है और वह सक्रिय रूप से सबूत जुटा रही है।

इस भगदड़ की घटना 27 सितंबर 2025 को करूर जिले में हुई थी, जब अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके काफिले को देखने के लिए उमड़ पड़े। इस हादसे में कम से कम 41 लोगों की मौत हुई और लगभग 100 लोग घायल हुए। करूर में हुई इस दुखद घटना के बाद पहले एसआईटी का गठन किया गया था और अब मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। सोमवार को विजय अपने वकीलों के साथ सीबीआई मुख्यालय पहुंचे, जबकि पार्टी के कुछ समर्थक बाहर बैनर और पोस्टर लेकर मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close