बठिंडा में लोक मिलनी: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज बठिंडा में आयोजित लोक मिलनी के दौरान पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और कैडर से नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज करने की अपील की। उन्होंने ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के दूसरे चरण को जनभागीदारी से जोड़ते हुए इसे एक व्यापक जन आंदोलन का रूप देने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब आज नशों के खिलाफ देश की सबसे निर्णायक लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नशा मुक्त पंजाब के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की है। भगवंत मान ने पिछली सरकारों पर नशा कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने बीते एक साल में 28 हजार से अधिक नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें 88 प्रतिशत मामलों में दोष सिद्ध हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस सख्त कार्रवाई से आम लोगों का भरोसा सरकार पर बढ़ा है और यही विश्वास नशों के खिलाफ इस लड़ाई को नई मजबूती दे रहा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि केवल सरकारी या पुलिस कार्रवाई से यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती, बल्कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही नशों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस अभियान का मकसद आने वाली पीढ़ियों को नशों की गिरफ्त से बचाना है। उन्होंने बताया कि सरकार ने नशा तस्करी की सप्लाई चेन को तोड़ने, बड़े तस्करों को जेल भेजने, नशा पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास की व्यवस्था करने तथा अवैध कमाई से बनी संपत्तियों पर कार्रवाई जैसे कई कड़े कदम उठाए हैं।
उन्होंने दोहराया कि जब तक पंजाब पूरी तरह नशा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों को जागरूक करें और इस मुहिम में उनका सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि दूसरे चरण के नतीजे पहले से भी बेहतर हों।
लोक मिलनी के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वर्षों बाद नहरों और रजबहों को दोबारा चालू किया गया है, जिससे दूरदराज के इलाकों तक सिंचाई का पानी पहुंचा है। कई क्षेत्रों में 37 साल बाद फिर से नहरों में पानी बहना शुरू हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को अब दिन में भी निर्बाध बिजली मिल रही है और राज्य के करीब 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा, बिना किसी सिफारिश और भ्रष्टाचार के 61 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि 17 टोल प्लाजा बंद किए गए हैं, जिससे प्रदेशवासियों को प्रतिदिन लाखों रुपये की बचत हो रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, जहां मुफ्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना भी शुरू की जाएगी, जिसके तहत 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज संभव होगा।
शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए भगवंत मान ने बताया कि 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दियां, लड़कियों को मुफ्त बस सेवा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि सरकारी स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने जेईई मेन्स, जेईई एडवांस्ड और नीट जैसी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। साथ ही शिक्षकों और प्राचार्यों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में भेजा जा रहा है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।







