Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

आपत्तिजनक कंटेंट पर झुके एलॉन मस्क, भारत के कानूनों का पालन करने का किया वादा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलॉन मस्क ने भारत में आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए गलती स्वीकार की है और देश के कानूनों व सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार काम करने का भरोसा दिलाया है। भारत सरकार की सख्ती के बाद एक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद आपत्तिजनक सामग्री के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्स ने अब तक करीब 600 अकाउंट्स को डिलीट किया है, जबकि लगभग 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट्स को ब्लॉक किया गया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में प्लेटफॉर्म पर इस तरह के कंटेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी गतिविधियां सरकारी नियमों के तहत संचालित होंगी।

यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा आपत्तिजनक कंटेंट को चिन्हित किए जाने के लगभग एक सप्ताह बाद सामने आई है। मंत्रालय ने एक्स पर फैल रहे अश्लील और संवेदनशील कंटेंट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

बीते कुछ दिनों से एक्स पर Grok AI की मदद से बनाए जा रहे अश्लील कंटेंट को लेकर विवाद गहराता जा रहा था। कई यूजर्स द्वारा एआई तकनीक के जरिए आपत्तिजनक तस्वीरें और पोस्ट साझा की जा रही थीं, जिस पर सोशल मीडिया और राजनीतिक स्तर पर कड़ी आलोचना हुई।

क्या है Grok AI?

Grok एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट है, जिसे एलॉन मस्क की कंपनी xAI ने विकसित किया है। इसे एक्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ अलग ऐप के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्यों विवादों में है Grok AI?

हाल के दिनों में Grok AI के इमेज जनरेशन और एडिटिंग फीचर्स का दुरुपयोग सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोग एआई की मदद से महिलाओं और नाबालिगों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर अश्लील कंटेंट तैयार कर रहे थे। इस गंभीर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार ने एक्स को कड़े निर्देश दिए, जिसके बाद एलॉन मस्क की ओर से यह कार्रवाई की गई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close