कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की थिएटर रिलीज टली, फैंस को करना होगा इंतजार

मुंबई। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का थिएटर में इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए निराशाजनक खबर है। फिल्म की 9 जनवरी को प्रस्तावित री-रिलीज को आखिरी समय पर टाल दिया गया है। मेकर्स ने फिलहाल नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, जिससे फैंस को फिल्म के सिनेमाघरों में लौटने का और इंतजार करना पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार, फिल्म की रिलीज टलने की मुख्य वजह पर्याप्त स्क्रीन्स और अनुकूल शो टाइमिंग न मिलना है। बताया गया है कि फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए सीमित स्क्रीन्स मिल रही थीं, जिसके चलते मेकर्स ने एक बार फिर रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला लिया।
प्रोड्यूसर रतन जैन (वीनस) ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शुरुआती रिलीज दिसंबर में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के एक हफ्ते बाद हुई थी, लेकिन उस दौरान अधिकांश स्क्रीन्स बड़ी फिल्म को दे दी गई थीं। नतीजतन कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म को सीमित स्क्रीन्स और ऑड शो टाइमिंग मिली, जिससे वह दर्शकों तक ठीक से पहुंच नहीं सकी।
सूत्रों का कहना है कि मेकर्स ने इसी कारण फिल्म को 9 जनवरी को दोबारा रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन इस बार भी स्क्रीन्स और टाइम स्लॉट को लेकर वही समस्या सामने आई। ऐसे में टीम ने फिल्म की रिलीज को फिलहाल टालने का निर्णय लिया है। संभावना है कि जल्द ही मेकर्स की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर नई रिलीज डेट की जानकारी दी जाएगी।
फिल्म को रिलीज के बाद क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह, हीरा वारिना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने लिखा और निर्देशित किया है। खास बात यह रही कि फिल्म में कपिल शर्मा की वास्तविक जीवन की पत्नी गिन्नी चतरथ भी दिखाई दीं, जहां वह कहानी में उनकी पांचवीं पत्नी के किरदार में नजर आईं।
हालांकि फिल्म के गानों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और चारों अभिनेत्रियों के अभिनय की भी सराहना की गई। फिल्मों के अलावा कपिल शर्मा इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आ रहे हैं, जिसके आगामी एपिसोड में भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे मेहमान बनकर शामिल होंगे।







