Main Slideप्रदेश

पंजाब से गैंगस्टरों का होगा सफाया, पाताल से ढूंढकर निकालेंगे, केजरीवाल-CM मान का बड़ा ऐलान

लुधियाना: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को लुधियाना में नवनिर्वाचित जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ की तर्ज पर अब पंजाब में ‘गैंगस्टर मुक्त पंजाब’ अभियान शुरू किया जाएगा।

प्रमुख घोषणाएं और संबोधन के मुख्य बिंदु:

गैंगस्टरों पर प्रहार: अरविंद केजरीवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “पंजाब में गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क को पाताल से भी ढूंढकर खत्म किया जाएगा। हमारी सरकार राज्य में पूरी तरह शांति और सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करेगी।”

काम की राजनीति की जीत: केजरीवाल ने जिला परिषद चुनावों में ‘आप’ की शानदार सफलता (70% से अधिक सीटें) को जनता की मुहर बताया। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में मिली यह जीत दर्शाती है कि पंजाब के लोगों ने पारंपरिक राजनीति को नकार कर ‘काम की राजनीति’ को चुना है।

मिशन 45% का लक्ष्य: आगामी राजनीतिक चुनौतियों को देखते हुए केजरीवाल ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को पंजाब में ’45 प्रतिशत वोट शेयर’ हासिल करने का बड़ा लक्ष्य दिया।

पुरानी सरकारों पर निशाना: पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकालियों के शासन में ‘डर और गुंडागर्दी’ की संस्कृति थी, जिसे ‘आप’ सरकार ने खत्म कर विकास और ईमानदारी के मॉडल में बदल दिया है।

“अतीत में सत्ताधारी पार्टियां धांधली और बाहुबल से पंचायत चुनाव जीतती थीं, लेकिन आज की जीत जनता के विश्वास और जमीनी स्तर पर हुए बदलाव का परिणाम है।”

संगठन की मजबूती पर जोर

मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने प्रतिनिधियों को जनभागीदारी बढ़ाने और बिना किसी भेदभाव के गांव के विकास कार्यों में जुटने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवनिर्वाचित सदस्यों की जिम्मेदारी अब जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close