Main Slideप्रदेश

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होंगे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी, पंजाब सरकार देगी हाई-टेक ऑनलाइन कोचिंग

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के लिए एक विशेष कोचिंग पहल की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ और ‘मेरिटोरियस स्कूलों’ के लगभग 21,000 छात्रों को जेईई (JEE) और नीट (NEET) जैसी कठिन परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।

शिक्षा विभाग ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को भी निजी संस्थानों जैसी उच्च स्तरीय कोचिंग मिल सके। इसके तहत ऑनलाइन लाइव सत्र, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और तकनीक-आधारित मूल्यांकन का एक पूरा इकोसिस्टम तैयार किया गया है, ताकि छात्र तनाव-मुक्त होकर बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एक साथ कर सकें।

इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए एक प्रोफेशनल कोचिंग एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जो छात्रों के करियर काउंसलिंग से लेकर अंतिम परीक्षा की तैयारी तक का पूरा जिम्मा उठाएगी। योजना की शुरुआत में छात्रों की बुनियादी समझ मजबूत करने के लिए ‘ब्रिज कोर्स’ और स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए रोजाना विशेष सत्र चलेंगे, जिनमें विज्ञान और गणित के विषयों पर गहराई से चर्चा होगी। रिकॉर्डेड लेक्चर, ई-बुक्स और नियमित मॉक टेस्ट के साथ-साथ छात्रों के प्रदर्शन का डिजिटल विश्लेषण भी किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए रियल-टाइम डैशबोर्ड और प्रत्येक स्कूल में नोडल शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, ताकि इस शैक्षणिक अभियान का लाभ हर योग्य छात्र तक पहुँच सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close