Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस ने पिता का वीडियो किया साझा, सीबीआई जांच की मांग तेज

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन तेज कर दिया है। कांग्रेस ने बुधवार को एक्स पर अंकिता के पिता का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बेटी की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग दोहराई है। पार्टी ने सवाल उठाया है कि क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब अंकिता को न्याय दिलाएंगे या किसी ‘वीआईपी’ को बचाने का काम करेंगे।

कांग्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले कहा था कि अंकिता के माता-पिता जो कहेंगे, वही किया जाएगा। अब अंकिता के पिता ने साफ तौर पर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम सहित सभी आरोपियों की 17 से 23 सितंबर 2022 के बीच की कॉल डिटेल सार्वजनिक करने की भी मांग की है। कांग्रेस ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री अंकिता के पिता की बात मानेंगे।

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब उत्तराखंड सरकार के पास सीबीआई जांच के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार की साख बचाने के लिए यह फैसला मृतका के परिवार पर डाल रहे हैं।

गोदियाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस समेत कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने मिलकर एक बड़ा जनांदोलन खड़ा कर दिया है और जनता के दबाव में सरकार को सीबीआई जांच की मांग माननी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि 2022 में हत्याकांड के बाद से अंकिता के माता-पिता लगातार सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं और इस संबंध में अदालत तक भी गए हैं।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अंकिता के माता-पिता ने उन्हें बताया है कि मुख्यमंत्री ने पहले भी दो बार आश्वासन दिया था, जिनमें एक सीबीआई जांच से जुड़ा था। गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को परिवार से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।

बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की कथित पत्नी उर्मिला सनावर द्वारा हाल में ‘वीआईपी’ को लेकर किए गए खुलासों का हवाला देते हुए गोदियाल ने कहा कि राज्य पुलिस स्वतंत्र रूप से जांच नहीं कर सकती। उन्होंने मांग की कि मामले की जांच उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए, ताकि बिना किसी दबाव के सच्चाई सामने आ सके।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जांच को लेकर कई सवाल भी उठाए। उन्होंने पूछा कि नहर से अंकिता का शव मिलने के बाद अगली रात वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर किसके आदेश पर चलाया गया और क्या पुलिस अधिकारियों ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री के आदेश की बात नहीं कही थी।

‘वीआईपी’ के शामिल होने के खुलासे के बाद पूरे उत्तराखंड में आक्रोश है। शहर-शहर और गांव-गांव प्रदर्शन हो रहे हैं और रोजाना हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लगातार हो रहे प्रदर्शनों के दबाव में ही मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले अंकिता के परिवार की इच्छा के अनुसार कार्रवाई की बात कही थी। अब अंकिता के पिता के बयान के बाद मुख्यमंत्री धामी और बीजेपी के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close