तुर्कमान गेट पथराव मामला: यूट्यूबर सलमान की तलाश तेज, सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से भी हो सकती है पूछताछ

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में सलमान नाम के एक यूट्यूबर की तलाश की जा रही है, जिस पर सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने और लोगों को उकसाने के आरोप हैं। पुलिस के अनुसार, यूट्यूबर सलमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इलाके के लोगों को एकत्र होने की कॉल दी थी।
व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए भीड़ जुटाने का आरोप
जांच में यह भी सामने आया है कि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लोगों को मौके पर पहुंचने के लिए उकसाया। पुलिस का कहना है कि इनका मकसद माहौल खराब करना और प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालना था।
बुलडोजर एक्शन के दौरान भड़की हिंसा
यह घटना मंगलवार, 6 जनवरी की आधी रात को फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास उस समय हुई, जब दिल्ली नगर निगम (MCD) अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई कर रहा था। इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ने पर पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
CCTV और बॉडी कैम फुटेज से पहचान
दिल्ली पुलिस ने बताया कि CCTV कैमरों और पुलिसकर्मियों की वर्दी पर लगे बॉडी कैमरों की मदद से अब तक 30 उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। पत्थरबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के पास इस घटना से जुड़े 400 से अधिक वीडियो मौजूद हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भी नजर
इस मामले में समाजवादी पार्टी के रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से भी पूछताछ की जा सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें जल्द नोटिस भेजा जाएगा। घटना के दौरान मस्जिद परिसर में पुलिस के साथ उनकी बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे जांच का हिस्सा बनाया गया है।
मस्जिद गिराने की अफवाह से भड़की भीड़
जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मस्जिद को गिराए जाने की अफवाह फैलाई गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस का आरोप है कि झूठी और भड़काऊ बातें फैलाकर लोगों को उकसाया गया, जिसके चलते हालात बेकाबू हो गए और हिंसा भड़क उठी।
अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शहनवाज, मोहम्मद आरिब, मोहम्मद कासिफ, मोहम्मद अदनान और मोहम्मद कैफ शामिल हैं। सभी आरोपी चांदनी महल और दरियागंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।







