Main Slideव्यापार

चांदी की कीमतों में अचानक उछाल और भारी गिरावट, निवेशक हुए हैरान

सोमवार को चांदी की कीमतों ने निवेशकों को हैरान कर दिया। पिछले हफ्ते लगातार नए रिकॉर्ड बनाने वाली चांदी ने ढाई लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छुआ, लेकिन इसके तुरंत बाद एक घंटे में 21,000 रुपये से अधिक की भारी गिरावट दर्ज हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी 2,33,120 रुपये प्रति किलोग्राम तक फिसल गई। इस अचानक बदलाव ने बाजार में हड़कंप मचा दिया।

कीमतों में उतार-चढ़ाव के पीछे मुख्य कारण

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत $82 प्रति औंस के पार पहुंच गई थी। इसके बाद मुनाफावसूली और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच संभावित शांति समझौते की खबर के चलते कीमत $75 प्रति औंस से नीचे आ गई। ट्रंप ने रविवार को कहा था कि दोनों नेता यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के समझौते के बहुत करीब हैं। इस खबर ने निवेशकों को राहत दी और सुरक्षित निवेश माने जाने वाली धातुओं की मांग में कमी आई।

विशेषज्ञों का विश्लेषण

चांदी ने पिछले एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। दिसंबर 2024 में चांदी का भाव लगभग 90 हजार रुपये प्रति किलो था, जो अब 150% से ज्यादा बढ़कर सोमवार को MCX पर 2,54,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।

विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं:

  • औद्योगिक मांग में उछाल
  • निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ती रुचि
  • वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता
  • ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक वाहनों और सोलर पैनल्स में चांदी की बढ़ती जरूरत

इन सभी कारकों ने चांदी की मांग और कीमतों को उछालने में मदद की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close