Main Slideखेल

मुस्तफिजुर विवाद के बाद बांग्लादेश का सख्त रुख, टी20 वर्ल्ड कप के भारत में होने वाले मैच शिफ्ट कराने की तैयारी

आईपीएल 2026 से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश में नाराजगी तेज हो गई है। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में होने वाले अपने मुकाबलों को किसी अन्य देश में कराने की मांग करने की तैयारी में है। इस संबंध में बीसीबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को औपचारिक पत्र लिखने जा रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के अपने चार मुकाबले भारत में खेलने हैं, जिनमें से तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में निर्धारित हैं। हालांकि अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश इन मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट कराने की मांग कर सकता है।

शनिवार 3 जनवरी को बीसीबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की जूम के जरिए बैठक हुई, जिसमें आईसीसी को पत्र लिखकर अपनी चिंताएं दर्ज कराने का फैसला लिया गया। बोर्ड की मीडिया कमेटी के अध्यक्ष अमजाद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश के तीन मुकाबले कोलकाता में होने हैं और इस मुद्दे को आईसीसी के सामने रखना जरूरी है।

इस पूरे मामले में खिलाड़ियों की सुरक्षा को भी प्रमुख मुद्दा बनाया जा रहा है। बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरो ने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर किया। उन्होंने इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब एक अनुबंधित बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में सुरक्षित नहीं है, तो पूरी बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप के दौरान वहां खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेगी।

आसिफ नजरो ने कहा कि उन्होंने बीसीबी को निर्देश दिया है कि वह आईसीसी से अनुरोध करे कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं। उन्होंने यहां तक कहा कि भारत में होने वाले आईपीएल मैचों के प्रसारण को बंद करने पर भी विचार किया जाना चाहिए। उनके मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट, खिलाड़ियों और देश का अपमान किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। आईपीएल की मिनी नीलामी में केकेआर ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत में विरोध बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिजुर को हटाने का निर्देश दिया, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने यह कदम उठाया। मुस्तफिजुर रहमान को लेकर शुरू हुआ यह मामला अब भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों पर असर डालता दिख रहा है और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close