Main Slideखेल

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे टीम घोषित, विजय हजारे में शानदार फॉर्म के बावजूद देवदत्त पडिक्कल को मौका नहीं

बीसीसीआई की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमिटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। हालांकि, श्रेयस अय्यर की एंट्री फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही मानी जाएगी, क्योंकि वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

टीम के ऐलान से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को वनडे टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को फिलहाल नजरअंदाज किया है।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में देवदत्त पडिक्कल का बल्ला जमकर बोल रहा है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 5 मैचों में 4 शतक जड़े हैं और 102.8 की औसत से 514 रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल का रिकॉर्ड शुरू से ही शानदार रहा है। इस 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 33 मैच खेले हैं, जिसमें 94.74 की औसत से 2525 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 बार 50 से ज्यादा रन की पारियां खेली हैं, जिनमें 12 शतक शामिल हैं। इतने प्रभावशाली आंकड़ों के बावजूद पडिक्कल अभी तक वनडे क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं, जबकि वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।

लिस्ट-ए क्रिकेट में भी पडिक्कल का प्रदर्शन बेहद खास रहा है। उनके अब तक के सभी 13 लिस्ट-ए शतक विजय हजारे ट्रॉफी में ही आए हैं। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में उनसे आगे अब सिर्फ अंकित बावने (15 शतक) और ऋतुराज गायकवाड़ (14 शतक) हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आने वाले समय में पडिक्कल के इन दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने की पूरी संभावना है। हालांकि, चयनकर्ताओं के फैसले के बाद यह सवाल जरूर उठ रहा है कि घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद देवदत्त पडिक्कल को वनडे टीम में मौका कब मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close