Main Slideमनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘इक्कीस’ की मजबूत शुरुआत, तीसरे दिन 15 करोड़ के पार पहुंची कमाई

धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और सिमर भाटिया जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘इक्कीस’ का बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत बनी यह फिल्म रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से कड़ी टक्कर का सामना कर रही है। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीन दिनों में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘इक्कीस’ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 3.5 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने भारत में 4.6 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 15.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। शनिवार को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.18 प्रतिशत दर्ज की गई।

फिल्म ‘इक्कीस’ 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है। इसमें अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है, जो बसंतर की लड़ाई में मात्र 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। उनकी वीरता और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जिससे वह यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने।

फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जबकि इसकी कहानी राघवन के साथ अरिजीत बिस्वास और पूजा लाधा सुरती ने लिखी है। फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ सिमर भाटिया, विवान शाह, सिकंदर खेर और जयदीप अहलावत अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि ‘इक्कीस’ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है।

वहीं बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है। जेम्स कैमरन की इस फिल्म के कलेक्शन में हालांकि 16वें दिन हल्की बढ़ोतरी देखी गई। तीसरे शनिवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन 168.10 करोड़ रुपये हो गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close