Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका-वेनेजुएला टकराव के बाद वैश्विक तनाव, 2026 की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर फिर चर्चा

अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए कथित हमले के बाद वैश्विक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। इस कार्रवाई को लेकर दुनिया दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। चीन और रूस समेत कई देशों ने अमेरिकी कदम की कड़े शब्दों में निंदा की है, जबकि कुछ देश पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या 2026 को लेकर बाबा वेंगा की एक डरावनी भविष्यवाणी सच होने की ओर बढ़ रही है।

बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा, जिन्हें “बाल्कन की नॉस्त्रेदमस” कहा जाता है, अपनी कथित भविष्यवाणियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। कहा जाता है कि उनकी कई भविष्यवाणियां पहले सच साबित हो चुकी हैं, यही वजह है कि 2026 को लेकर उनके दावों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इनमें एक भविष्यवाणी बड़े युद्ध से जुड़ी बताई जाती है।

बाबा वेंगा के अनुसार, 2026 में दुनिया के कई हिस्सों में उथल-पुथल हो सकती है और पूर्वी क्षेत्रों में चल रहा तनाव एक बड़े और विनाशकारी युद्ध का रूप ले सकता है। इस कथित युद्ध की चपेट में पश्चिमी देश भी आ सकते हैं, जिससे व्यापक नुकसान होगा और वैश्विक शक्ति संतुलन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

इसी संदर्भ में अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले की खबरों ने बहस को और तेज कर दिया है। दावा किया गया है कि अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस के साथ मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा जैसे इलाकों में सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क ले जाया गया।

अमेरिकी कार्रवाई की रूस, चीन, कोलंबिया, क्यूबा और ईरान जैसे देशों ने निंदा की है। इन घटनाक्रमों के बीच यह सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या इन हालात को बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की शुरुआत माना जाए। क्या वाकई 2026 में दुनिया एक और बड़े युद्ध की ओर बढ़ रही है, या यह केवल संयोग और अटकलें हैं—इस पर वैश्विक स्तर पर बहस जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close