IPL 2026 से होगी मुस्तफिजुर रहमान की छुट्टी, BCCI ने KKR को रिलीज करने का दिया निर्देश

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में इन दिनों एक बड़ा विवाद चर्चा में है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने KKR को निर्देश दिया है कि वह मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और लिंचिंग की घटनाओं के बाद बने माहौल को देखते हुए लिया गया है। इन घटनाओं के बाद भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बहिष्कार की मांग तेज हो गई थी। इसी पृष्ठभूमि में BCCI ने KKR को यह कदम उठाने के लिए कहा है। बोर्ड ने फ्रेंचाइजी को यह भी स्पष्ट किया है कि वह मुस्तफिजुर के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को चुन सकती है।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया के हवाले से कहा गया, “हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए BCCI ने KKR को अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। यदि फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट की मांग करती है, तो इसकी अनुमति दी जाएगी।”
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी स्लोअर कटर गेंदों और डेथ ओवर्स में प्रभावी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वे IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। KKR ने 2026 सीज़न के लिए अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्हें बड़ी रकम में खरीदा था।
यह विवाद खेल से इतर राजनीतिक और सामाजिक कारणों से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। हाल के दिनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों के बाद भारत में कई संगठनों और नेताओं ने इसका विरोध किया। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी KKR के मालिक शाहरुख खान से मुस्तफिजुर को टीम से हटाने की अपील की थी। कुछ भाजपा नेताओं ने भी इस मुद्दे पर विरोध दर्ज कराया।
हालांकि पहले BCCI की ओर से यह कहा गया था कि सरकार से कोई आधिकारिक निर्देश न मिलने के कारण बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, लेकिन मौजूदा हालात और बढ़ते तनाव को देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया। भारत-बांग्लादेश संबंधों में आई तल्खी को भी इस फैसले की एक वजह बताया जा रहा है। अब KKR को IPL 2026 के लिए नए खिलाड़ी की तलाश करने की अनुमति मिल गई है, जबकि मुस्तफिजुर रहमान इस सीज़न में लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।







