Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

आगरा-इटावा-कानपुर हाईवे पर घने कोहरे में ट्रकों की टक्कर, एक चालक की मौत

उत्तर भारत में घना कोहरा सड़क हादसों की बड़ी वजह बनता जा रहा है। इसी क्रम में आगरा-इटावा-कानपुर 6 लेन हाईवे पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रक चालक की जान चली गई।

यह हादसा पक्का बाग ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे-2 पर हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिप्सम से लदे एक ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद चालक ट्रक के केबिन में ही फंस गया और समय पर बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

पुलिस के अनुसार, हरियाणा के अहलानाबाद से जिप्सम लेकर वाराणसी जा रहा ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान आगे वाले ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहे ट्रक के चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और दुर्घटना हो गई।

दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पुलिस ने केबिन से चालक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी जसकीरत सिंह उर्फ लवली के रूप में हुई है।

हादसे के कारण हाईवे पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाने के बाद ही ट्रैफिक सामान्य हो सका। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close