पंजाब में 3100 स्टेडियमों का निर्माण जून 2026 तक पूरा करने के निर्देश, युवाओं के लिए बड़े खेल पैकेज का ऐलान

चंडीगढ़ में खेल और युवा सेवाएं विभाग के साथ हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य भर में 1350 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 3100 स्टेडियमों का निर्माण कार्य जून 2026 तक हर हाल में पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि तय समय-सीमा के साथ-साथ निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खेल और युवाओं को लेकर एक व्यापक पैकेज की घोषणा की। इसके तहत पंजाब में करीब 3000 स्थानों पर अत्याधुनिक जिम स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा 50 करोड़ रुपये की लागत से 17 हजार खेल किट वितरित की जाएंगी, एक नया डिजिटल खेल पोर्टल शुरू किया जाएगा और 43 करोड़ रुपये की लागत से नया युवा भवन बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई खेल नीति 2023 के तहत गांवों में स्टेडियम विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें बाउंड्री वॉल, प्रवेश गेट, जॉगिंग ट्रैक, खेल मैदान, वॉलीबॉल कोर्ट, स्टोर रूम और अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देते हुए उन्हें खेलों से जोड़ना और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है।
युवाओं की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए पहले चरण में 1000 स्थानों पर 35 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक जिम बनाए जाएंगे। इन जिमों में वेट लिफ्टिंग सेट, डंबल, केटलबेल, रैक और अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार 17 हजार खेल किट भी वितरित करेगी, जिनमें वॉलीबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट से जुड़ा खेल सामान शामिल होगा। अधिकारियों को 31 मार्च 2026 तक गांवों में 5600 खेल किट वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार खिलाड़ियों के लिए एक आधुनिक खेल पोर्टल भी शुरू करने जा रही है, जहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ग्रेडेशन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, ग्राउंड बुकिंग, ई-सर्टिफिकेट, पेंशन और छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा 10 हजार युवाओं के लिए प्रदेश के 9 वन क्षेत्रों में ट्रैकिंग और एडवेंचर कैंप आयोजित किए जाएंगे। चंडीगढ़ के सेक्टर 42-ए में 43 करोड़ रुपये की लागत से एक नया युवा भवन बनाया जाएगा, जिसमें हॉस्टल, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल और सेमिनार कक्ष जैसी सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य का खेल बजट 2023-24 में 350 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2024-25 में 1000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मोहाली, बठिंडा और लुधियाना में हॉकी टर्फ बदली जा रही हैं, जबकि मोहाली के सेक्टर-78 स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है जहां स्पोर्ट्स मेडिसिन कैडर की व्यवस्था की गई है। इसके तहत चयनित 92 कर्मचारी खिलाड़ियों की चोटों के इलाज और प्रदर्शन में सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार का हर कदम युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें स्वस्थ, सक्रिय और उज्ज्वल भविष्य देने की दिशा में उठाया जा रहा है।







