Main Slideखेल

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का धमाकेदार आगाज, पहले दिन बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का पहला दिन पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा। भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े लिस्ट-ए टूर्नामेंट में पहले ही दिन रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। इस सीजन को लेकर खासा उत्साह इसलिए भी देखा जा रहा है क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे कई बड़े भारतीय सितारे इसमें हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन कुल 22 बल्लेबाजों ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

पहले दिन टूट गया 19 शतकों का रिकॉर्ड

टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही यह साफ हो गया है कि इस बार कई नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में कुल 22 शतक देखने को मिले, जो विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा शतकों का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 12 दिसंबर 2021 और 3 जनवरी 2025 को बने 19 शतकों के नाम था। इस बार यह आंकड़ा पीछे छूट गया। पहले दिन विराट कोहली, रोहित शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव शौरी और ईशान किशन समेत कई बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं।

स्वास्तिक समल ने रचा इतिहास, संजू सैमसन की बराबरी

जहां एक ओर सभी की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर थीं, वहीं ओडिशा के 25 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज स्वास्तिक समल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने 169 गेंदों में 212 रनों की शानदार पारी खेलकर लिस्ट-ए क्रिकेट में ओडिशा के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का कारनामा किया। हालांकि उनकी इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद ओडिशा की टीम को हार का सामना करना पड़ा। स्वास्तिक समल की यह पारी विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर है, जिसमें उन्होंने संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके साथ ही वह विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले आठवें खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close