अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन आज

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आज देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली में ‘सदैव अटल’ पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे।
लखनऊ में 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह परिसर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को समर्पित है। यहां तीनों महान नेताओं की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो उनके आदर्शों और सार्वजनिक जीवन में भूमिका का प्रतीक हैं।
इस स्मारक को एक राष्ट्रीय संपत्ति के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को नेतृत्व, सेवा और सांस्कृतिक चेतना की प्रेरणा देना है। उद्घाटन समारोह में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:30 बजे स्मारक का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल में कमल के आकार की संरचना में बना एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी शामिल है, जो लगभग 98 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। इस संग्रहालय में इन तीनों नेताओं के विचारों, संघर्षों और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उनकी सरकार देश की महान विभूतियों की विरासत के सम्मान और संरक्षण के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल के माध्यम से लोगों को वाजपेयी जी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे दूरदर्शी नेताओं के योगदान को जानने और समझने का अवसर मिलेगा।







