बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में देशभर में प्रदर्शन, दिल्ली हाई कमीशन के बाहर कड़ी सुरक्षा

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मंगलवार को देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए। बांग्लादेश में बढ़ती अशांति के बीच दिल्ली से लेकर बिहार तक आक्रोश देखने को मिला। दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर संभावित प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र हाई कमीशन के आसपास कड़ी बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
इसी मुद्दे को लेकर बिहार के लखीसराय शहर में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त आह्वान पर सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के शहीद द्वार के पास एकत्र हुए और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की, जिससे इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे और तख्तियां लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद करने की मांग की। उनका आरोप था कि सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। पुतला दहन के दौरान आक्रोश इतना बढ़ गया कि कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया।
इस बीच दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर सोमवार को एक नोटिस लगाया गया था, जिसमें कहा गया कि कुछ आवश्यक कारणों से नई दिल्ली स्थित हाई कमीशन में सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।







