कानपुर: दुष्कर्म और जमीन धोखाधड़ी के मामले में पीड़िता ने सीएम योगी से लगाई गुहार, पुलिस आयुक्त से मांगा गया जवाब

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की एक युवती को स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलने पर सोमवार को उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई और कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके फुफेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धोखे से प्लॉट बिकवाकर रकम हड़प ली। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस आयुक्त से जवाब तलब किया है।
कल्याणपुर के बारा सिरोही निवासी रूचि सिंह (काल्पनिक नाम) अपने नाबालिग भाई के साथ रहती है। कुछ वर्ष पहले बीमारी के चलते माता-पिता की मौत के बाद फुफेरे भाई अनिरुद्ध सिंह उर्फ अतुल ने सहारा देने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि उसने युवती को विश्वास में लेकर बारा सिरोही स्थित मकान बिकवा दिया और दूसरे स्थान पर मकान दिलाने का आश्वासन दिया। मकान बिकने के बाद 10 लाख रुपये उसने अपने खाते में डलवा लिए, जबकि 8 लाख रुपये पीड़िता के खाते में आए। शेष राशि से 50 वर्ग गज का प्लॉट दिलाने और भाई के भविष्य के लिए फिक्स डिपॉजिट कराने की बात कही गई।
पीड़िता के अनुसार, हाल ही में आरोपी रात में नशे की हालत में आया और नाबालिग भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता ने बताया कि उसने थाने और पुलिस आयुक्त को तहरीर दी, जिसके बाद जांच कल्याणपुर थाने में तैनात एक दरोगा को सौंपी गई। आरोप है कि दरोगा ने आरोपी को चौकी बुलाकर पैसे दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए और आगे कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। बाद में आरोपी ने शेष रकम देने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर दरोगा को पैसे देने की बात कहकर पीड़िता को धमकाया गया।
कई स्तरों पर शिकायत के बावजूद सुनवाई न होने पर पीड़िता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। पीड़िता की बात सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाबालिग भाई की शिक्षा मुफ्त कराने, आय का साधन उपलब्ध कराने और आवास दिलाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले में पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है।







