कोडीन कफ सिरप मुद्दे पर विधानसभा में बोले सीएम योगी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में इससे अब तक एक भी मौत नहीं हुई है। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। साथ ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर भी कटाक्ष किया।
सीएम योगी ने सदन में कहा कि देश में दो ऐसे नेता हैं, जिनमें से एक दिल्ली और दूसरा लखनऊ में बैठता है। जब भी देश में किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा शुरू होती है, वे देश छोड़कर बाहर चले जाते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि संभव है “आपके बबुआ” भी फिर से इंग्लैंड घूमने चले जाएं और यहां उनके समर्थक शोर मचाते रह जाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें इस मुद्दे पर इसलिए बोलना पड़ा क्योंकि नेता प्रतिपक्ष ने इसे सदन की कार्यवाही में उठाया। उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, “चोर की दाढ़ी में तिनका”, और इशारों में विपक्ष पर सवाल खड़े किए।
योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को उनके लंबे संसदीय अनुभव की याद दिलाते हुए कहा कि जीवन के चौथे पड़ाव में पहुंचकर लोग आमतौर पर सच बोलने लगते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी उनसे झूठ बुलवाने का प्रयास कर रही है। सीएम योगी ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से किसी की मौत नहीं हुई है और इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर बुलडोजर एक्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश में इस कफ सिरप का सबसे बड़ा होलसेलर समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में लाइसेंस प्राप्त कर चुका था। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने सबसे पहले उसी पर कार्रवाई की थी। योगी ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार में फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा समय-समय पर छापेमारी की जाती रही है और आगे भी सख्ती जारी रहेगी।







