पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अमृतसर वॉल्ड सिटी, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब बने पवित्र नगर

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अमृतसर की वॉल्ड सिटी, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को पवित्र नगर का दर्जा देने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही इन तीनों धार्मिक स्थलों पर मांस, शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जारी एक वीडियो संदेश में बताया कि सिख समुदाय के लिए अत्यंत पवित्र माने जाने वाले इन तीनों शहरों को पवित्र नगर घोषित करने का निर्णय अब औपचारिक रूप से लागू हो चुका है। यह फैसला पिछले महीने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के बाद लिया गया था।
तीन शहरों को मिला पवित्र नगर का दर्जा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख धर्म से जुड़े पांच तख्तों में से तीन पंजाब में स्थित हैं। इनमें अमृतसर में श्री अकाल तख्त, तलवंडी साबो में श्री दुमदुमा साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब शामिल हैं। इन्हीं धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इन तीनों शहरों को पवित्र नगर का दर्जा दिया गया है, जिन्हें सिख आध्यात्मिकता के प्रमुख केंद्र माना जाता है।
श्रद्धालुओं के लिए होंगी विशेष सुविधाएं
भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार इन पवित्र नगरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करेगी। ई-रिक्शा, मिनी बस, शटल बस और अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को मजबूत किया जाएगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सख्त नियम होंगे लागू
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पवित्र नगर घोषित किए गए इन क्षेत्रों में सख्त नियम लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमृतसर की वॉल्ड सिटी, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब में मांस, शराब, तंबाकू और किसी भी तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। सरकार का उद्देश्य इन पवित्र स्थलों की धार्मिक गरिमा और आध्यात्मिक माहौल को बनाए रखना है।







