2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद संन्यास तक सोच चुके थे रोहित शर्मा, खुद बताया दर्दनाक दौर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को अपने करियर का सबसे मुश्किल दौर बताया है। रोहित ने खुलासा किया कि इस हार के बाद वह मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह टूट चुके थे और एक समय पर उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने तक का विचार कर लिया था।
भारत ने इस मेगा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अजेय रही, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें तोड़ दीं। व्यक्तिगत तौर पर रोहित का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में 597 रन बनाए और 54.27 की औसत से बल्लेबाजी की।
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा ने उस समय की भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि 2022 में कप्तान बनने के बाद से उनका एकमात्र लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना था। जब यह सपना पूरा नहीं हो सका, तो वह पूरी तरह बिखर गए। उन्होंने बताया कि उनके शरीर में कोई ऊर्जा नहीं बची थी और खुद को संभालने में उन्हें कई महीने लग गए।
रोहित ने यह भी माना कि भले ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप नजदीक था, लेकिन 2023 की हार का असर इतना गहरा था कि उन्हें लगा अब उनके पास देने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि एक समय पर उन्हें सच में लगा कि वह अब क्रिकेट नहीं खेलना चाहते, क्योंकि यह खेल उनसे सब कुछ छीन चुका था।
हालांकि, बाद में रोहित ने खुद को संभाला और नई शुरुआत करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी किसी लक्ष्य में खुद को पूरी तरह झोंक देता है और नतीजा उसके मुताबिक नहीं आता, तो निराश होना स्वाभाविक है। लेकिन उन्हें यह भी एहसास था कि जिंदगी यहीं खत्म नहीं होती। इस कठिन दौर ने उन्हें खुद को दोबारा तैयार करने और आगे बढ़ने का बड़ा सबक दिया।
रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस किया और धीरे-धीरे खुद को मानसिक रूप से मजबूत किया। उन्होंने स्वीकार किया कि आज इस बारे में बात करना आसान है, लेकिन उस वक्त यह उनके जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण समय था।







