उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों ने ली छह जानें: गाजियाबाद में बाइक टक्कर, बिजनौर में डंपर से भिड़ी कार

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह दो अलग-अलग जिलों से दर्दनाक सड़क हादसों की खबर सामने आई। गाजियाबाद और बिजनौर में हुए इन हादसों में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
गाजियाबाद में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर
गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 की सर्विस रोड पर रविवार रात करीब 12 बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, डासना निवासी रईसुद्दीन स्प्लेंडर बाइक से डासना की ओर जा रहा था, उसके साथ खोड़ा की रहने वाली एक महिला भी थी। सामने से अवेंजर बाइक पर अमन, विपिन और प्रेम आ रहे थे। अचानक दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मणिपाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमन और रईसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में घायल महिला बेबी और विपिन का इलाज जारी है। बताया गया है कि अमन और विपिन नेपाल के रहने वाले थे और गॉल्फलिंक्स स्थित एक क्लब में काम करते थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
बिजनौर में डंपर से टकराई कार, चार की मौत
दूसरा हादसा बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र में हरिद्वार रोड पर हुआ। यहां एक तेज रफ्तार खनन डंपर ने क्रेटा कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान राहतपुर गांव निवासी सलाउद्दीन, कारी इकबाल, अशफाक और एहतशाम के रूप में हुई है। सभी लोग एक दिनी दीनी जलसे में शामिल होकर देर रात करीब 12 बजे अपने गांव लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है।







