Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

असम के युवाओं को बड़े सपनों की ओर ले जा रहा औद्योगीकरण: डिब्रूगढ़ में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने डिब्रूगढ़ में खाद कारखाने का शिलान्यास किया और एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि औद्योगीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी असम के युवाओं को आगे बढ़ने और बड़े सपने देखने का अवसर दे रही है।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार कांग्रेस के समय पैदा हुई समस्याओं का समाधान कर रही है। पीएम मोदी के मुताबिक, असम समेत देश के कई हिस्सों में कांग्रेस शासन के दौरान खाद कारखाने बंद हो गए थे, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसानों को यूरिया के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था और कई बार पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ता था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हालात बिगाड़ दिए थे, जिन्हें सुधारने के लिए मौजूदा सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है।

डिब्रूगढ़ में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश विरोधी सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती है और असम की जमीन व जंगलों पर अवैध घुसपैठियों को बसाने की सोच रखती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को स्थानीय लोगों की पहचान और हितों से कोई मतलब नहीं है।

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार बीज से लेकर बाजार तक किसानों के साथ खड़ी है। खेती से जुड़े खर्चों के लिए किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं, ताकि उन्हें कर्ज के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक लगभग 4 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close