Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कानपुर IIT में होगा देश भर की 23 IIT के छात्र छात्राओं का संगम , महोत्सव 8.0 में

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT कानपुर में इंटर IIT सांस्कृतिक महोत्सव 8.0 का आयोजन 23 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच किया जाएगा । इस महोत्सव की जानकारी आईआईटी कानपुर के छात्रों और प्रोफेसर ने प्रेसवार्ता कर दी । ये महोत्सव देश के सभी 23 IIT के छात्र छात्राओं को एक साझा मंच पर लाएगा और सबसे बड़े अन्तर संस्थागत आयोजन में से एक होगा ।

इस पांच दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है , जो शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ ही साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करता है और साझा सांस्कृतिक अनुभवों के माध्यम से सभी IIT के छात्र छात्राओं को एकजुट रखता है ।

 

महोत्सव के इस आठवें संस्करण में 13 सांस्कृतिक कप आयोजित किए जाएंगे , जिनके अंतर्गत 50 से ज्यादा प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम होंगे । इस महोत्सव में म्यूजिक , डांस , रंगमंच , साहित्यिक कला , फाइन आर्ट , फैशन , फिल्म मेकिंग , कॉमेडी , स्पीकिंग आर्ट , क्विज़ और पाक कला जैसी प्रतियोगिताएं होंगी । इस महोत्सव में करीब 5000 छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे । कानपुर आईआईटी की 13 टीम्स हिस्सा लेंगी ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close