उत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, नैनीताल में कैंची धाम जा रही कार खाई में गिरी, तीन की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को नैनीताल जिले में प्रसिद्ध कैंची धाम की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दुर्घटना नैनीताल के लोहाली क्षेत्र में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वाहन कैंची धाम क्षेत्र के पास पहुंचा, चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया और कार फिसलकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर भीषण हादसा

इससे एक दिन पहले बुधवार को हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और कार के परखच्चे उड़ गए। लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच प्रशासन ने पहाड़ी और हाईवे क्षेत्रों में वाहन चालकों से सावधानी बरतने और तय गति सीमा का पालन करने की अपील की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close