Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

50 मीटर से कम हुई विजिविलिटी तो रोकी जाएंगी बसें, UP में परिवहन विभाग का फैसला

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही घने कोहरे का असर प्रदेश की सड़कों पर दिखाई देने लगा है। कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे समेत कई मार्गों पर दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इन हादसों को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग ने बस संचालन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार, यदि विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो जाती है तो रोडवेज और निजी बसों का संचालन तत्काल रोक दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में चालक बसों को टोल प्लाजा, जन सुविधा केंद्र, विश्राम स्थलों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करेंगे। विभाग ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

निर्देशों में कहा गया है कि अत्यधिक कोहरा होने की स्थिति में रात के समय बसों का संचालन पूरी तरह बंद किया जाएगा। वहीं, मध्यम कोहरे की स्थिति में बसों को धीमी गति से चलाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगे का रास्ता और अन्य वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें। परिवहन विभाग का कहना है कि कोहरे में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। कई बार दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि सड़क का डिवाइडर तक नजर नहीं आता, जिससे वाहन सड़क से उतरने की आशंका बढ़ जाती है।

यह आदेश हाल ही में मथुरा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद जारी किया गया है, जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे पर करीब 17 लोगों की मौत हो गई थी। विभाग के अनुसार, हाईवे पर सबसे अधिक लापरवाही निजी बसों के संचालन में देखी जाती है। कोहरे को देखते हुए परिवहन विभाग ने ड्राइवरों और कंडक्टरों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों का ध्यान रखते हुए बसों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जाए और स्थिति सामान्य होने के बाद ही आगे की यात्रा शुरू की जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close