Main Slideउत्तर प्रदेश

गाजियाबाद : मकान का किराया मांगने पहुंची महिला को मारकर किये टुकड़े, सूटकेस में पैक कर बेड में छिपाई लाश

गाजियाबाद। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा काईमोरा सोसायटी में बुधवार रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया। किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की उसके ही किरायेदार दंपती ने कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद महिला के शव के टुकड़े कर उन्हें एक सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया गया।

मृतका की पहचान 48 वर्षीय दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है, जो ओरा काईमोरा सोसायटी निवासी उमेश शर्मा की पत्नी थीं। दंपती के पास सोसायटी में दो फ्लैट हैं, जिनमें से एक में वे स्वयं रहते हैं, जबकि दूसरा फ्लैट किराए पर दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, यह फ्लैट आठ महीने पहले संजय नगर निवासी ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को 18 हजार रुपये मासिक किराए पर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पिछले तीन से चार महीनों से किराया नहीं दिया गया था।

बुधवार शाम दीपशिखा शर्मा किराया मांगने किरायेदारों के फ्लैट पर गई थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। उनके न लौटने पर परिजनों और घरेलू सहायिका को अनहोनी की आशंका हुई। रात में जब घरेलू सहायिका किरायेदारों के फ्लैट पर पहुंची तो आरोपियों ने कथित तौर पर उसे गुमराह करने की कोशिश की। इसके बाद सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें दीपशिखा शर्मा को शाम के समय किरायेदारों के टावर में प्रवेश करते देखा गया, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोसायटी के लोगों का शक गहराया। जब लोग किरायेदारों के फ्लैट पर पहुंचे तो आरोपी दंपती ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, जहां बेड के नीचे रखे एक सूटकेस से दीपशिखा शर्मा का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई थी और बाद में शव के टुकड़े किए गए। आरोपी दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close