बठिंडा को मान सरकार ने दी 26 करोड़ की सौगात, AMRUT 2.0 के तहत जल आपूर्ति परियोजनाओं की शुरुआत

बठिंडा (पंजाब): बठिंडा शहर के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से जल संकट और खराब पानी की समस्या झेल रहे शहरवासियों को अब स्वच्छ और निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। AMRUT 2.0 योजना के तहत करीब ₹26 करोड़ की लागत से जल आपूर्ति परियोजनाओं की शुरुआत की गई है।
मान सरकार के नेतृत्व में बठिंडा के मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने अमरपुरा बस्ती में वॉटर सप्लाई सिस्टम प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा। इस परियोजना का उद्देश्य शहर के उन इलाकों में आधुनिक और स्थायी जल आपूर्ति व्यवस्था स्थापित करना है, जहां वर्षों से पानी की कमी और गुणवत्ता की समस्या बनी हुई थी।
मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने बताया कि इस परियोजना के तहत अमरपुरा बस्ती और मॉडल टाउन फेज 4-5 में दो नई पानी की टंकियां बनाई जाएंगी। प्रत्येक टंकी की क्षमता दो लाख गैलन होगी। इसके अलावा 63,000 मीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे करीब 8,600 घरों को नए जल कनेक्शन मिलेंगे और लगभग 35,000 लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि अब तक कई परिवारों को पीने के पानी के लिए उधार या वैकल्पिक व्यवस्था पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस परियोजना के पूरा होने के बाद यह समस्या स्थायी रूप से दूर हो जाएगी। AMRUT 2.0 योजना के तहत तैयार किया जा रहा इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक तकनीक पर आधारित होगा, जिससे पानी का कुशल वितरण और जल संरक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
मेयर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बठिंडा सहित पूरे पंजाब में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाना और नागरिकों की बुनियादी समस्याओं का समाधान करना है।
विशेषज्ञों के अनुसार स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी कमी आएगी। दूषित पानी से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण होगा और शहर का समग्र स्वास्थ्य स्तर बेहतर होगा। ₹26 करोड़ का यह निवेश बठिंडा को जल-सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। यह परियोजना न केवल वर्तमान जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि आने वाले वर्षों में शहर की बढ़ती आबादी के लिए भी एक स्थायी समाधान प्रदान करेगी।







