इथियोपिया पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर PM अबी अहमद ने किया स्वागत; खुद कार चलाकर होटल ले गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंच गए हैं। अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद उन्हें रिसीव करने पहुंचे। खास बात यह रही कि पीएम अबी अहमद ने स्वयं कार चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को होटल तक पहुंचाया और रास्ते में उन्हें साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क भी दिखाए।
प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसकी शुरुआत जॉर्डन से हुई थी। वे 15–16 दिसंबर को जॉर्डन में रहे, इसके बाद इथियोपिया पहुंचे हैं। यह पीएम मोदी का पहला इथियोपिया दौरा है। इसके बाद वे ओमान की यात्रा पर जाएंगे।
एयरपोर्ट पर अनौपचारिक मुलाकात, पारंपरिक कॉफी का भी आनंद
अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पीएम मोदी को पारंपरिक इथियोपियाई कॉफी भी पिलाई। होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की।
द्विपक्षीय बैठक में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने नेशनल पैलेस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इथियोपिया की यात्रा करके मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। यह मेरा पहला दौरा है, लेकिन यहां आते ही अपनेपन और आत्मीयता का अनुभव हुआ। भारत और इथियोपिया के बीच हजारों वर्षों से निरंतर संपर्क, संवाद और आदान-प्रदान होता रहा है।”
उन्होंने कहा कि दोनों देश विविधता में एकता का उदाहरण हैं और शांति व मानव कल्याण के लिए प्रतिबद्ध लोकतांत्रिक शक्तियां हैं। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर संवेदनाएं व्यक्त करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत को समर्थन देने के लिए इथियोपिया का आभार भी जताया।
छात्रों के लिए स्कॉलरशिप दोगुनी
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भविष्य की संभावनाओं को साकार करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जाएगा। अर्थव्यवस्था, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, रक्षा, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और बहुपक्षीय सहयोग जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत में पढ़ने वाले इथियोपियाई छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की संख्या दोगुनी की जाएगी।
पीएम अबी अहमद ने की पीएम मोदी की सोच की सराहना
बैठक के दौरान इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने प्रधानमंत्री मोदी की सोच की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अफ्रीका की प्राथमिकताओं को साझेदारी के केंद्र में रखने का भारत का दृष्टिकोण सम्मानजनक और प्रेरणादायक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत भविष्य में भी इसी तरह अफ्रीका के साथ मजबूत और भरोसेमंद साझेदारी निभाता रहेगा।







