आईपीएल ऑक्शन में इतिहास, प्रशांत वीर बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। 20 साल के ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिकॉर्ड बनाते हुए सबको चौंका दिया है। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। महज 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे प्रशांत वीर पर सीएसके ने जमकर बोली लगाई और आखिरकार बाजी अपने नाम कर ली।
कौन हैं प्रशांत वीर
प्रशांत वीर ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश टी20 लीग से बनाई, जहां उन्होंने नोएडा सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लेफ्ट आर्म स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दमदार खेल दिखाकर चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा।
चेन्नई सुपर किंग्स लंबे समय से रवींद्र जडेजा के लिए एक संभावित उत्तराधिकारी की तलाश में थी। प्रशांत वीर को सीएसके के ट्रायल में करीब से परखा गया, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में उन्हें हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
बल्ले और गेंद दोनों से असरदार
प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश के उभरते ऑलराउंडर के रूप में तेजी से पहचान बना रहे हैं। वह पावर हिटिंग बल्लेबाज माने जाते हैं और गेंद से भी मिडिल ओवर्स में असर डालने की क्षमता रखते हैं। हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 169.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 37.33 की औसत से 112 रन बनाए।
UPT20 लीग में भी प्रशांत वीर का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 10 मैचों में 320 रन बनाने के साथ-साथ 8 विकेट भी झटके। इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 155.34 का रहा, जिसने उन्हें सीएसके के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंड विकल्प बना दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्रशांत वीर बैट और बॉल दोनों से मिडिल ओवर्स में अहम भूमिका निभा सकते हैं और भविष्य की टीम संयोजन में एक मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं।







