Main Slideखेल

आईपीएल ऑक्शन : 25 करोड़ 20 लाख में बिके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन

आखिरकार वही हुआ, जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था. अबु धाबी में जारी आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर पैसों की बरसात हो गई. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को खरीदने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. आखिरकार बाजी केकेआर के हाथ लगी, उन्हें 25 करोड़ 20 लाख में खरीदा गया.

64 करोड़ 30 लाख रुपये लेकर ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ पहुंची कोलकाता नाइटराइडर्स की नजरें अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करने पर है. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए हमेशा से बड़ी बोलियां लगती रही हैं, इसे देखते हुए ग्रीन को मिले पैसों को देखकर हैरानी नहीं होनी चाहिए. वैसे भी मिनी ऑक्शन दिलचस्प होती है क्योंकि फ्रेंचाइजी खास पसंद के साथ आती हैं और अलग-अलग स्कील सेट वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं.

25.20 करोड़ में बिकने के बावजूद ग्रीन को मिलेंगे 18 करोड़

भले ही ग्रीन की बोली 25 करोड़ रुपये को भी पार कर गई हो, लेकिन फिर भी इस सीजन के लिए उनकी सैलरी 18 करोड़ रुपये ही रहेगी. बोली की रकम और खिलाड़ियों की सैलरी दोनों अलग-अलग होगा, जिसमें बोली की रकम को टीम के कुल सालाना खिलाड़ी वेतन में से काटा जाएगा. दरअसल, नए नियम के मुताबिक कोई भी विदेशी खिलाड़ी 18 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं कमा सकते. चाहे बोली इससे ज्यादा भी क्यों न लगे. यह आईपीएल के ‘अधिकतम-शुल्क’ नियम के कारण है, जिसमें किसी भी विदेशी खिलाड़ी की मिनी-ऑक्शन सैलरी इन दो में से कम राशि तक सीमित रहती है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close