Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हरदोई में भीषण सड़क हादसा, कोहरे के कारण बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल

रिपोर्ट – मनोज तिवारी

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिलग्राम–माधोगंज रोड पर बिलग्राम की ओर से आ रही एक यात्री बस और माधोगंज की तरफ से आ रहे ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस में सवार यात्रियों समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सामने से आ रहे वाहन स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे थे। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी और इसी वजह से दोनों वाहनों के चालक समय रहते वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सके, जिससे यह दुर्घटना हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close