पंजाब में अब प्राइवेट डॉक्टर भी सरकारी पैनल में शामिल होंगे, सीएम मान का फैसला

पंजाब मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया है। बैठक में प्राइवेट डॉक्टरों को सरकारी पैनल में शामिल करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत करीब 300 प्राइवेट डॉक्टर अब सरकारी पैनल के तहत सेवाएं देंगे।
बताया जा रहा है कि इस कदम से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सरकारी पैनल में शामिल किए जाने वाले डॉक्टरों को दिन की ड्यूटी के 1000 रुपए और रात की ड्यूटी पर 2000 रुपए दिए जाएंगे। मंत्रिमंडल के इस फैसले से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ऑफिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, साइकेट्री, डर्मेटोलॉजी, चेस्ट और TB, सर्जरी, गायनेकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ऑप्थैल्मोलॉजी, ENT और एनेस्थिसियोलॉजी समेत 12 ज़रूरी कैटेगरी में 300 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को शामिल करने का भी फैसला किया है। इन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को शामिल करने का प्रोसेस ज़िला लेवल पर सिविल सर्जन के जरिए किया जाएगा और शामिल डॉक्टर OPD, IPD, इमरजेंसी, बड़ी और छोटी सर्जरी और दूसरी कई सर्विस के लिए हर मरीज़ से एम्पैनलमेंट फीस लेने के लिए एलिजिबल होंगे।







