Main Slideखेल

रोहित शर्मा के पास मौका: साउथ अफ्रीका सीरीज में बन सकते हैं वनडे क्रिकेट के ‘सिक्सर किंग’

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए तैयार हैं। रोहित अगर इस सीरीज में सिर्फ 3 छक्के लगा देते हैं, तो वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा अब तक 276 वनडे मैचों में 349 छक्के जड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 49.22 की औसत से 11,370 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं।

अफरीदी का रिकॉर्ड अब खतरे में

शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए थे। उन्होंने 8,064 रन बनाए और इस दौरान 6 शतक व 39 अर्धशतक उनके नाम रहे। रोहित अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज कुछ छक्के दूर हैं।

30 नवंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेली जाएगी।

पहला मैच: रांची (30 नवंबर)

दूसरा मैच: रायपुर (3 दिसंबर)

तीसरा मैच: विशाखापत्तनम (6 दिसंबर)

पिछले वनडे प्रदर्शन में रोहित का दम

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे।

पहले मैच में: 8 रन

दूसरे मैच में: 73 रन

तीसरे मैच में: 121 नाबाद*

यह फॉर्म उनके लिए साउथ अफ्रीका सीरीज में रिकॉर्ड बुक बदलने का शानदार मौका दे सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close