Main Slideप्रदेश

बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की दो बड़ी कार्रवाई – इस साल 102 ट्रैप, 25 सजा, DG जितेंद्र सिंह गंगवार का बयान

पटना – बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (बीएनएबी) ने पिछले 24 घंटों में दो बड़ी छापेमारी कर राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी तेज़ी को फिर से साबित किया है। इस साल अब तक ब्यूरो ने कुल 102 ट्रैप लगाए हैं, जिनमें से 25 व्यक्तियों को सजा सुनाई गई है। महानिदेशक (DG) जितेंद्र सिंह गंगवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की।

पहली कार्रवाई में, एक वरिष्ठ सरकारी ठेकेदार को रिश्वात लेते हुए रंगे‑हाथ पकड़ा गया। वह कई सरकारी प्रोजेक्ट्स में अनुचित लाभ उठाने की कोशिश कर रहा था। दूसरी कार्रवाई में, एक स्थानीय राजनेता को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में तुरंत जाँच शुरू कर दी गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

DG गंगवार ने कहा, “भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी। चाहे वह कितना भी ऊँचा पद हो, कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।” उन्होंने बताया कि बीएनएबी का लक्ष्य है कि राज्य में स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन स्थापित हो, और इस दिशा में आगे भी ऐसी ही सटीक और तेज़ कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

इन दो छापेमारियों की खबर पर कई नागरिक समाज समूहों ने सराहना की है। उनका मानना है कि यह कदम यह संकेत देता है कि अब भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। समूहों ने कहा कि बीएनएबी की इस तेज़ कार्रवाई से आम जनता में विश्वास की भावना बढ़ी है और राज्य में एक स्वच्छ प्रशासन की उम्मीद जगी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close