Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
सीएम धामी ने राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता दिवाकर भट्ट को दी श्रद्धांजलि, परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन

उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता दिवाकर भट्ट के निधन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हरिद्वार स्थित उनके आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दिवाकर भट्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की और शोकग्रस्त परिजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में दिवाकर भट्ट का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता व सहयोग प्रदान किया जाएगा।







