Main Slideप्रदेश

NBW जारी होते ही कोर्ट दौड़े BJP विधायक, 14 साल पुराने मामले में गवाही न देना पड़ा भारी, कोर्ट पहुँचकर वारंट रिकॉल कराकर ली राहत

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी एक पुराने एक्सीडेंट मामले में फंस गए । वो 14 साल पूर्व हुए एक एक्सीडेंट मामले में अहम गवाह थे, लेकिन वो 2011 से अबतक मामले में अहम गवाह होने के बावजूद कोर्ट गवाही पर एक भी बार नही पहुँचे । जिससे नाराज होकर सीजेएम सूरज मिश्रा की अदालत ने गुरुवार को भाजपा विधायक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया, लेकिन NBW वारंट जारी होने की खबर मिलते ही विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपना जनता दरबार छोड़कर फौरन कोर्ट का रुख किया और वारंट को रिकॉल कराने की अर्जी देकर राहत हासिल कर ली। इस दौरान उनकी अर्जी कोर्ट ने मंजूर कर ली ।

बताते चले जिस मामले में विधायक को NBW जारी हुआ था वो मामला साल 2011 का बताया जा रहा है, जब कानपुर के बेनाझाबर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में किसी की मौत हो गई थी। सुरेंद्र मैथानी ने खुद स्वरूप नगर थाने में उस वक़्त इस हादसे की जानकारी देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। मुकदमे की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में चल रही है, जिसमें विधायक का बयान दर्ज कराना जरूरी है। कोर्ट ने कई बार समन जारी कर पेशी की तारीखें तय कीं, लेकिन मैथानी बार-बार हाजिर नहीं हुए। आखिरकार, कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए विधायक मैथानी के खिलाफ़ NBW जारी कर दिया और गिरफ्तारी के आदेश दिए।

वारंट की सूचना मिलते ही विधायक जनता संवाद कार्यक्रम से निपटकर सीधे कोर्ट पहुंचे। उन्होंने तुरंत वारंट रिकॉल की अर्जी दाखिल की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। मैथानी ने बताया, “मुझे जब वारंट जारी होने की जानकारी मिली, तो मैं जनता के बीच था। मैंने तुरंत कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2011 के हादसे में उन्होंने एक घायल व्यक्ति की मदद के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया था, और मामला उसी से जुड़ा है। मुझे कोर्ट द्वारा किसी भी गवाही के लिए पूर्व में कोई नोटिस की जानकारी नही हुई अन्यथा मैं कोर्ट जरूर पहुँचता उन्होंने कहा कि मैं कानून का बहुत सम्मान करता हूँ, जब भी मुझे कोर्ट द्वारा बुलाया जाएगा मैं अवश्य जाउँगा ।

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई दो जनवरी 2026 के लिए तय कर दी है। विधायक ने कहा कि वे अब समय पर पेश होंगे और बयान दर्ज कराएंगे। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर चर्चा छेड़ दी है, क्योंकि मैथानी गोविंद नगर से बीजेपी के कद्दावर विधायक के साथ साथ भाजपा के प्रमुख चेहरे हैं । विधायक सुरेंद्र मैथानी का अतीत में भी कई विवादों से नाता रहा हैं, जैसे पूर्व में सिंचाई विभाग के इंजीनियर को धमकी देने का वीडियो वायरल होना। बुलडोजर एक्शन पर ठेकेदार और विभाग के बड़े अधिकारी को हड़काने जैसे कई मामले के वीडियो वायरल हुए है । फिलहाल इस विवाद से भाजपा विधायक मैथानी को राहत मिल गई है, लेकिन दो जनवरी को कोर्ट में उनका बयान तय करेगा कि मामला कैसे आगे बढ़ेगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close