Main Slideप्रदेश

लुधियाना में पड़ोसी ने की फायरिंग: गली में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर रोकना पड़ा महंगा, तीन गोलियां चलाने का आरोप

पंजाब के लुधियाना में लोहारा पुल के पास देर रात करीब साढ़े 11 बजे फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। आरोप है कि मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों पर तीन गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि पीड़ित वक्त रहते नीचे झुक गया और गोली लगने से बच गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस चौकी मराडो में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित मनदीप बस्सी के मुताबिक, उनका पड़ोसी मनदीप जिंदल गली में ही रहता है। देर रात जिंदल का ड्राइवर गली से तेज रफ्तार में गाड़ी निकाल रहा था। उस समय उनका बेटा बाहर कुत्ते को रोटी खिला रहा था। बस्सी ने ड्राइवर को केवल यह कहा कि गाड़ी धीरे चलाए, वरना किसी को चोट लग सकती है। इस पर ड्राइवर ने उल्टा जवाब दिया कि गाड़ी ऐसे ही चलेगी, चाहे मालिक से बात कर लें।

मनदीप बस्सी और उनके साथी रोहित इस बात का जिक्र करने के लिए जिंदल के पास पहुंचे। आरोप है कि बात सुनते ही मनदीप जिंदल गुस्से में आग-बबूला हो गया और पिस्तौल निकालकर दोनों पर तान दी। रोहित ने दावा किया कि जब फायरिंग हुई, तो वह अचानक नीचे झुक गया जिससे उसकी जान बच गई।

रोहित ने बताया कि कुल तीन फायर किए गए, जिनमें से दो फायर का वीडियो मौजूद है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस्तेमाल की गई पिस्तौल लाइसेंसी थी या अवैध। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित पक्ष ने मांग की है कि आरोपी पर कड़ी धाराओं में कार्रवाई कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी वीडियो सबूत उनके पास मौजूद हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close