Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कासगंज में सपा ने एसआईआर पीडीए प्रहरी प्रशिक्षण शिविर और कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन

रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी, कासगंज

कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा ब्लॉक क्षेत्र के गनेशपुर गांव में आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने एक एसआईआर पीडीए प्रहरी प्रशिक्षण शिविर और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पटियाली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक नादिरा सुल्तान ने किया। एटा जनपद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

आपको बता दें कि शिविर का मुख्य उद्देश्य एसआईआर फॉर्म भरवाना और मतदाताओं को जागरूक करना था। शिविर के दौरान, कई बीएलओ पीडीए प्रहरी और बीएलए कार्यकर्ताओं की मदद से एसआईआर फॉर्म भरवाए गए। समाजवादी पार्टी एसआईआर से संबंधित किसी भी पहलू पर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती है, जिसके लिए उसने पीडीए प्रहरी भी तैनात किए हैं। कार्यक्रम में पहुंचे एटा जनपद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एसआईआर के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम सही होना कितना आवश्यक है।

वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव ने भाजपा पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एसआईआर लागू करा कर लोगों के वोट कटवा रही है। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लाखों लोगों के वोट एसआईआर में कमियों के कारण काट दिए गए थे, जिससे वे मतदान से वंचित रह गए। उन्होंने लोगों से अपने दस्तावेज लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं या बूथ के बीएलओ के माध्यम से फॉर्म भरकर जमा करने का आग्रह किया, ताकि उनका वोट न कटे। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असहाब हुसैन ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close