झांसी कलेक्ट्रेट में महिला वकील से मारपीट, फर्जी वकालतनामा विवाद का मामला गर्माया

रिपोर्ट – अमित रावत, झांसी
झांसी कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को एक महिला वकील और उसके क्लाइंट के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि क्लाइंट ने महिला वकील पर जूते से हमला किया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग निकलने में सफल रहा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित महिला वकील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें चकबंदी कोर्ट में उनके नाम से लगाया गया फर्जी वकालतनामा होने की जानकारी मिली थी। इस पर उन्होंने आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की। महिला वकील के अनुसार, आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने उनकी मोहर बनवाकर फर्जी हस्ताक्षर किए और वकालतनामा लगा दिया। इसी दौरान कहासुनी बढ़ती गई और मारपीट की नौबत आ गई।घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।







