बिहार में नई सरकार एक्शन में, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अमित शाह से मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नई सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां पटना में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री और नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
गृह विभाग की ज़िम्मेदारी पहली बार संभालने के बाद सम्राट चौधरी कानून-व्यवस्था में सुधार को शीर्ष प्राथमिकता दे रहे हैं। 27 नवंबर को हुई इस मुलाकात को दोनों नेताओं के बीच चुनाव के बाद पहली औपचारिक बैठक माना जा रहा है। बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बिहार की कानून-व्यवस्था, पुलिस आधुनिकीकरण, राज्य में निवेश बढ़ाने और बुनियादी ढांचा विकास जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
नए गृह मंत्री के रूप में सम्राट चौधरी बीते दिनों पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी समीक्षा बैठक कर चुके हैं, जिसमें कई कड़े निर्णय लिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर माफिया विरोधी अभियान चलाया जाएगा।
गौर करने वाली बात यह है कि करीब 20 साल बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गृह विभाग का प्रभार लेकर इसे बीजेपी को सौंपा गया है। चुनाव के दौरान बढ़ते अपराध के मुद्दे को विपक्ष ने जोरदार तरीके से उठाया था, ऐसे में सरकार ने यह जिम्मेदारी सम्राट चौधरी को सौंपकर कानून-व्यवस्था सुधार की ठोस मंशा जताई है।







