झारखंड : रांची में छात्रवृत्ति बंद होने के खिलाफ छात्रों का ‘भिक्षा आंदोलन’ मार्च

झारखंड की राजधानी रांची में छात्रवृत्ति बंद होने से नाराज़ छात्रों का गुस्सा आज सड़कों पर साफ नजर आया। ‘शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन’ नाम से बापू वाटिका से राजभवन तक विशाल मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों छात्र कटोरा और पेन हाथ में लिए सरकार से अपने अधिकार की मांग करते दिखे।
सड़क पर उतरे छात्रों का कहना था कि पिछले डेढ़ साल से छात्रवृत्ति की राशि जारी नहीं की गई है, जिससे पढ़ाई पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने एक सुर में नारा लगाया “शिक्षा हमारा अधिकार है, भीख नहीं! बापू वाटिका से शुरू हुआ यह विरोध मार्च राजभवन पहुंचा, जहां छात्रों ने राज्य सरकार को जल्द निर्णय लेने की अपील की। AJSU छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि यदि छात्रवृत्ति शीघ्र बहाल नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
कटोरा और पेन के प्रतीक के साथ निकला यह मार्च सरकार के सामने छात्रों की आर्थिक परेशानियों का सजीव चित्र बना। अब सभी की नज़र इस बात पर है कि क्या सरकार इन मांगों पर जल्द कार्रवाई करती है या छात्र अपने विरोध को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होंगे।







