Main Slideमनोरंजन

धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का भावुक संदेश, पति संग बिताए पलों को याद कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देओल परिवार और उनके चाहने वालों को गहरे शोक में डाल दिया है। फिल्म इंडस्ट्री भी इस दुख से उबर नहीं पा रही। घर पर लगातार सितारों का आना-जाना जारी है। परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी, लेकिन अब उनकी पत्नी और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने पहली बार अपने दिल की बात सार्वजनिक तौर पर साझा की है।

हेमा मालिनी ने एक्स पर दो पोस्ट साझा किए। पहली पोस्ट में उन्होंने एक भावुक नोट लिखा, जिसमें धर्मेंद्र के लिए उनका स्नेह और सम्मान साफ झलकता है। उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए केवल पति ही नहीं, बल्कि दोस्त, सलाहकार, मार्गदर्शक और जीवन के हर मोड़ पर सहारा देने वाले व्यक्ति थे।

हेमा मालिनी ने लिखा, “धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी बेटियों ईशा और अहाना के स्नेही पिता, मेरे दोस्त, दार्शनिक, गाइड, कवि हर ज़रूरत में मेरे ‘गो-टू’ इंसान। वह मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा थे। उन्होंने अपने सरल और स्नेही स्वभाव से मेरे पूरे परिवार को अपना बना लिया था। सार्वजनिक जीवन में उनकी लोकप्रियता, विनम्रता और व्यवहार ने उन्हें फिल्म जगत के दिग्गजों में एक अनूठी पहचान दी।

उन्होंने आगे लिखा, “फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शोहरत और कामयाबी हमेशा याद की जाएगी। मेरा व्यक्तिगत नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनके जाने से जो खालीपन आया है, वह जीवन भर मेरे साथ रहेगा। हमारे पास कई ऐसी यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा फिर से जीती रहूंगी। दूसरी पोस्ट में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ बिताए कई यादगार पलों की तस्वीरें साझा कीं और लिखा “कुछ यादगार पल

धर्मेंद्र–हेमा मालिनी की प्रेम कहानी

दोनों की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में शामिल है। फिल्मी परदे पर रोमांस से प्रसिद्ध हुई यह जोड़ी वास्तविक जीवन में भी एक-दूसरे का साथ बनी। 21 अगस्त 1979 को दोनों ने शादी की। उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और तलाक नहीं ले सकते थे, इसलिए दोनों ने शादी से पहले इस्लाम धर्म अपनाया और क्रमशः दिलावर खान और आयशा बी नाम रखे। शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल करीबी लोग शामिल थे। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं ईशा और अहाना। उनका रिश्ता आज भी प्यार और सम्मान की मिसाल माना जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close