कानपुर मे महिला आयोग सदस्य के निरीक्षण पर मचा विवाद खत्म, पुलिस आयुक्त बोले गलतफहमी थी, अब सब ठीक

रिपोर्ट – अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर
कानपुर पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता किसी शिकायत के समाधान को लेकर थाने गई थीं, और इस तरह की विज़िट कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इसी को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त विनोद कुमार द्वारा उन्हें एक पत्र भेजा गया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि थाने का निरीक्षण उनका अधिकार क्षेत्र नहीं है।
आयुक्त ने कहा कि पत्र में कुछ शब्द ऐसे थे, जिनसे गलतफहमी पैदा हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने महिला आयोग सदस्य अनीता गुप्ता और ज्वाइंट सीपी विनोद कुमार दोनों से बात की है। बातचीत के बाद सभी भ्रम दूर हो गए हैं और अब दोनों पक्षों को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि आपसी तालमेल और सहयोग से ही महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रह सकेगा और महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो पाएगा।







