नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ीं, लखनऊ पहुंची वाराणसी पुलिस, प्रधानमंत्री पर टिप्पणी मामले में नोटिस तामील

रिपोर्ट : मदन मोहन, वाराणसी
वाराणसी की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्रवाई तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने के मामले में वाराणसी की लंका थाना पुलिस लखनऊ पहुंचकर नोटिस तामील कर रही है।
मामला क्या है?
20 मई 2025 को हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने लंका थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया गया था कि नेहा सिंह राठौर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार अपमानजनक पोस्ट और टिप्पणियाँ की जा रही थीं, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुईं। मामले की विवेचना करते हुए पुलिस ने नेहा सिंह राठौर के लखनऊ स्थित पते पर नोटिस भेजा है। नोटिस तामील कराने के लिए बनारस की लंका पुलिस टीम विशेष रूप से लखनऊ पहुंची।
पुलिस का बयान
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि मुकदमे से जुड़े तथ्यों की जांच जारी है और अगली विधिक कार्रवाई प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई कानूनी प्रावधानों के अनुरूप की जाएगी। यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उसकी सीमाओं को लेकर चर्चा का विषय बन गया है।






