Main Slideखेल

भारत को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से करारी हार, साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप कर रचा इतिहास

गुवाहाटी । भारतीय क्रिकेट के लिए यह दिन याद रखना मुश्किल होगा। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के सामने पूरी तरह ढह गई और उसे 408 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर भारत के घरेलू दबदबे को तोड़ दिया। यह दूसरी बार है जब साउथ अफ्रीका ने भारत को घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले 1999-2000 में भी साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था।

दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 489 रन बनाए। टीम के लिए सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंदों पर 109 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्को यानसेन 93 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके।

जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 58 और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन की पारी खेली। मार्को यानसेन ने 6 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी। पहली पारी के बाद भारत 288 रन से पीछे रह गया और साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन नहीं दिया।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 260 रन बनाकर पारी घोषित की और भारत को 549 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत दूसरी पारी में सिर्फ 140 रन पर सिमट गया। मार्को यानसेन और साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को ध्वस्त कर दिया। यह हार भारत की घरेलू जमीन पर रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार बन गई है। इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में भारत को 342 रन से हराया था।

यह 13 महीनों में दूसरी बार है जब भारत को घर पर किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से मात दी थी। इस हार के बाद कोच गौतम गंभीर की टीम चयन और रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि गंभीर टेस्ट क्रिकेट में भी टी-20 की सोच अपनाकर टीम चुन रहे हैं। गंभीर की कोचिंग में भारत ने घर में खेले गए 8 टेस्ट में से 4 में हार झेली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में भारत ने दोनों टेस्ट में चार स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उतारे, लेकिन उनमें से किसी का भी प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा। केवल यशस्वी जायसवाल ही दूसरे टेस्ट में अर्धशतक लगा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close