Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

हरिद्वार को मॉडल जनपद बनाने की तैयारियां तेज, DM ने रुड़की में किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट – रोहित – रुड़की

हरिद्वार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुसार मॉडल जनपद बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आज रुड़की पहुंचे जहां उन्होंने शहर की स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए। रुड़की के सिविल लाइंस स्थित चंद्रशेखर चौक के पास जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को शहर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट कहा कि शहर के सभी प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा और स्वच्छता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को बिना असुविधा सेवाएं मिलें यह प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार हरिद्वार को मॉडल जनपद के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसी क्रम में विभागीय बैठकों और औचक निरीक्षणों का सिलसिला लगातार जारी है।

जिलाधिकारी सरकारी अस्पताल भी पहुंचे जहां उन्होंने प्रबंधन समिति की बैठक की। बैठक में एम्बुलेंस सेवा,इमरजेंसी वार्ड और अस्पताल के समग्र संचालन की समीक्षा की गई। DM ने निर्देश दिए कि सरकारी एम्बुलेंस जरूरतमंद को तुरंत उपलब्ध हो इमरजेंसी वार्ड को और अधिक सुदृढ़ व सुविधाजनक बनाया जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close