पूर्व कैबिनेट मंत्री और ‘फील्ड मार्शल’ दिवाकर भट्ट का निधन, राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता को अंतिम विदाई आज

रिपोर्ट – रोहित, हरिद्वार
उत्तराखंड आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शामिल और प्रदेश के ‘फील्ड मार्शल’ कहे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने हरिद्वार के शिवलोक स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
दिवाकर भट्ट पिछले दस दिनों से देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों द्वारा उपचार रोकने के बाद उन्हें हरिद्वार स्थित घर लाया गया, जहां देर रात उन्होंने प्राण त्याग दिए। हरिद्वार के कई वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के लोग उनके आवास पर पहुँचे और अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। आज उनका अंतिम संस्कार खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया जाएगा।
राज्य निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका
दिवाकर भट्ट राज्य आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक थे। उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। उनके राजनीतिक योगदान, संघर्ष और सामाजिक सेवाओं को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। दिवाकर भट्ट के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।







